Shillai: पोस्टर मेकिंग में यश ठाकुर प्रथम, शिलाई काॅलेज में आपदा प्रबंधन पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित ddnewsportal.com

Shillai: पोस्टर मेकिंग में यश ठाकुर प्रथम, शिलाई काॅलेज में आपदा प्रबंधन पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई में प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस (International Day for Disaster Risk Reduction) के उपलक्ष्य पर भूगोल विभाग द्वारा महाविद्यालय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ तथा करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सहयोग से विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन गतिविधियों में प्रमुख रूप से निबंध लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन तथा मॉडल मेकिंग शामिल थीं। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आपदा प्रबंधन के प्रति अपनी जागरूकता और रचनात्मकता का परिचय दिया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंजु बाला (बी.ए.तृतीय वर्ष ) प्रथम, स्नेहा (बी.ए.तृतीय वर्ष) द्वितीय तथा पूजा (बी.ए.तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में
सरिता( बी.ए.तृतीय वर्ष) प्रथम,निधिका (एम.ए.प्रथम वर्ष) द्वितीय तथा रबिना (बी.ए.तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग में यश ठाकुर (बी.ए.प्रथम वर्ष) प्रथम, परिणिता (बी.ए.प्रथम वर्ष ) द्वितीय तथा अंजु बाला (बी.ए.तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रही।नारा लेखन में प्रीति चौहान (बी.ए.तृतीय वर्ष) प्रथम,निकिता चौहान (बी.ए.द्वितीय वर्ष) द्वितीय तथा पूजा (बी.ए.तृतीय वर्ष) तृतीय स्थान पर रही। मॉडल मेकिंग में पूजा एण्ड पार्टी प्रथम,कृतिक एण्ड पार्टी द्वितीय तथा स्नेहा एण्ड पार्टी तृतीय स्थान पर रही।
अंत में, महाविद्यालय आपदा प्रबंधन समिति तथा करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रो. सतपाल ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य प्रो. रविन्दर शर्मा, प्रो. ए. आर. ठाकुर, प्रो. मनीषा सिंह तथा प्रो. सुजाता खामन का जागरूकता गतिविधियों के सफल संचालन हेतु आभार प्रकट किया।