शिलाई: शिलाई कॉलेज में इंटर-डिपार्टमेंटल ऑडियो विजुअल क्विज कंपटीशन का आयोजन, हिंदी विभाग अव्वल ddnewsportal.com

शिलाई: शिलाई कॉलेज में इंटर-डिपार्टमेंटल ऑडियो विजुअल क्विज कंपटीशन का आयोजन, हिंदी विभाग अव्वल
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक और दो ने प्राचार्य डॉ. जे. आर. कश्यप की उपस्थिति में इंटर-डिपार्टमेंटल (जिनमें महाविद्यालय के क्लब/सोसायटी भी शामिल थे) ऑडियो विजुअल क्विज कंपटीशन का आयोजन किया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राज्यीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (यूथ फेस्टिवल ग्रुप 1: क्रिएटिविटी) में जिन नियमों का पालन किया जाता है, उन सभी नियमों का पालन इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में किया गया। फाइनल राउंड टेबल क्विज में चयनित होने के लिए इतिहास विभाग के सहायक आचार्य और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी यशपाल शर्मा ने सर्वप्रथम सभी विभागों की लिखित परीक्षा करवाई, जिसमें महाविद्यालय की 15 टीमों ने भाग लिया था। लिखित परीक्षा से फाइनल राउंड के लिए सर्वश्रेष्ठ 4 टीमें चयनित की गई, जिनमें हिंदी विभाग, इतिहास विभाग, योगा एंड स्पिरिचुअलिज्म क्लब और साइंस स्ट्रीम (रेड रिबन क्लब) शामिल थे।
फाइनल ऑडियो विजुअल राउंड में परंपरागत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के नियम को बदलते हुए हिंट क्विज के नए नियम को अपनाया गया, जिसमें हिंदी विभाग ने प्रथम स्थान और इतिहास विभाग ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि साइंस स्ट्रीम (रेड रिबन क्लब) तीसरे स्थान पर रहा। अंत में प्राचार्य डॉक्टर जे. आर. कश्यप ने विजेता विभागों को पुरस्कृत (प्रथम ₹2100, द्वितीय ₹1500 और तृतीय ₹900) करके कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की उच्च गुणवत्ता वाली प्रतियोगिताएं महाविद्यालय में निरंतर होती रहनी चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक आचार्य अजय कुमार, नरेंद्र शर्मा, अनुज शर्मा, विद्या वर्मा, कमलेश शर्मा, ए. आर. ठाकुर, रंजना चौहान, अनिल कुमार, डॉ• संसार चंद, रामलाल ठाकुर, रीबा ठाकुर आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक आचार्य नरेंद्र शर्मा ए• आर• ठाकुर और रामलाल ठाकुर ने विशेष योगदान दिया। इस ऑडियो विजुअल क्विज में श्रोताओं के रूप में स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय के कुल 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।