पाँवटा साहिब: श्री सनातन धर्म सभा पाँवटा साहिब द्वारा धूमधाम से मनाया गया वामन द्वादशी पर्व ddnewsportal.com

पाँवटा साहिब: श्री सनातन धर्म सभा पाँवटा साहिब द्वारा धूमधाम से मनाया गया वामन द्वादशी पर्व
पांवटा साहिब में श्री सनातन धर्म सभा की ओर से वामन द्वादशी का पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों व संस्थानों से भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा की शुरुआत बद्रीपुर स्थित शिव मंदिर से हुई। श्री सनातन धर्म सभा के प्रधान रजनीश गुप्ता ने बताया कि इस यात्रा में भाटांवाली मंदिर, केदारपुर मंदिर, श्रीराम जी मंदिर, रामपुर घाट मंदिर, बद्रीपुर शिव मंदिर, श्री दूधलेश्वर गौ सेवा संस्था बहराल, तारूवाला मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, श्री राधा कृष्ण हनुमान यमुना मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर क्यारदा, भगवान बाल्मीकी मंदिर पाँवटा साहिब, लक्ष्मी नारायण मंदिर कुंडियों, शिव मंदिर कुंजा मत्रालियों,शिव मंदिर हीरपुर, शिव मंदिर बैंकुआं, गीता भवन, पशुपतिनाथ खेड़ा मंदिर, बालासुंदरी मंदिर तथा पातालेश्वर महादेव मंदिर तथा अन्य कई विशेष मंदिरों की पालकियाँ शामिल हुईं। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर शोभायात्रा का स्वागत पालकियों की आरती करके व जगह जगह समोसों, खीर, बिस्कुट व चाय के स्टाल लगा कर किया और पूरे क्षेत्र में भक्ति व आस्था का वातावरण देखने को मिला।
गीता भवन मन्दिर पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से रजनीश गुप्ता, राजिन्दर अग्रवाल, राकेश कश्यप, मयंक माहवर, दिनेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विकास वालिया, अनिरुद्ध बंगवाल, अनिल गुप्ता, नीरभ गुप्ता, मयंक सिंघल, अजय सन्सरवाल, शांति गुप्ता ने किया।
शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गोविंद घाट यमुना मंदिर पहुँचे और यमुना नदी के किनारे तक जाते हुए धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से आस्था और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। जहाँ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विशेष यमुना आरती संपन्न की गई। यात्रा का समापन गीता भवन मंदिर में हुआ, इसके उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन न केवल आस्था को गहरा करते हैं, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता का संदेश भी देते हैं।