HP Education Department News: शिक्षा मंत्री सहित विभाग के उच्चाधिकारियों से मिला सीएंडवी अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमण्डल, रखी महत्वपूर्ण मांगे ddnewsportal.com

HP Education Department News: शिक्षा मंत्री सहित विभाग के उच्चाधिकारियों से मिला सीएंडवी अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमण्डल, रखी महत्वपूर्ण मांगे
राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल सी० एण्ड वी० अध्यापकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राज्य प्रधान शेर सिंह ठाकुर व राज्य महिला विंग की अध्यक्षा कांता ठाकुर की अध्यक्षता में तथा पूर्व राज्य प्रधान दुर्गा नंद की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से सचिवालय में शिष्टाचार भेंट हेतु मिला। शिक्षा मंत्री ने बड़े ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में सी०एण्ड वी० अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमण्डल की आवश्यक मांगों को सुना और सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आगामी त्वरित कार्यवाही का आश्वासन संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों को दिया।
इसके पश्चात सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ का यही प्रतिनिधिमण्डल स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली व संयुक्त स्कूल शिक्षा निदेशक बी० आर० शर्मा से निदेशालय में मिला। स्कूल शिक्षा निदेशक ने बड़े ध्यान से संगठन की मांगों को सुना और विभाग की ओर से उचित कार्यवाही करते हुए आगामी स्वीकृति हेतु सरकार को तुरंत प्रभाव से प्रेषित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राज्य महासचिव होशियार सिंह, राज्य वित्त सचिव दलीप राणा, जिला प्रधान हमीरपुर सुरेन्द्र कुमार, जिला
प्रधान बिलासपुर रवि कांत, जिला सिरमौर के प्रधान यशपाल, जिला प्रधान शिमला विनोद ठाकुर, जिला मण्डी से कृष्ण कुमार, अश्विनी भारद्वाज, ललित, पवन परमार, आचार्य पवन, सुरेश ठाकुर, प्रदीप कांत, रितेश राणा, आदि पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। संगठन के सभी पदाधिकारियों ने एकमत से शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश रोहित ठाकुर व स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली का और संयुक्त शिक्षा निदेशक बी० आर० शर्मा का संगठन की मांगों को ध्यान तथा सहानुभूति पूर्वक सुनने व उचित कार्यवाही करते हुए पूरा करने के आश्वासन हेतु सह्दय हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया तथा आशा की कि शीघ्र ही सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा।