Sirmour Crime News: अफीम की खेती करने पर हुई जेल, सिरमौर के इस इलाके में सामने आया मामला... ddnewsportal.com
 
                                Sirmour Crime News: अफीम की खेती करने पर हुई जेल, सिरमौर के इस इलाके में सामने आया मामला...

सिरमौर जिला के पुलिस थाना कालाआम्ब की पुलिस टीम थाना प्रभारी काला आम्ब के नेतृत्व मे गश्त के दौरान जब गांव खेडा मे मौजूद थी, तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नसीरुदीन पुत्र असलो दीन निवासी गांव मण्डपा डा0 विक्रमबाग त0 नाहन जिला सिरमौर ने अपने खेत में अफीम के पौधों की

अवैध खेती की हुई है। जिस पर पुलिस थाना प्रभारी काला आम्ब की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी के खेत से अफीम के कुल 113 अवैध पौधो को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना काला आम्ब में ND&PS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्वेषण जारी है। आरोपी को शनिवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे माननीय न्यायालय ने 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड में भेज दिया है।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    