कमरऊ: एसवीएम हाई स्कूल कमरऊ में बच्चों को लगाये ये टीके... ddnewsportal.com
 
                                कमरऊ: एसवीएम हाई स्कूल कमरऊ में बच्चों को लगाये ये टीके...
कफोटा नागरिक उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कमरऊ के सरस्वती विद्या मंदिर कमरऊ में बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्कूल के प्राचार्य पूरन चौहान ने बताया कि बच्चों के

स्वास्थ्य की दृष्टि से, स्वास्थ्य विभाग की टीम की एएनएम कुसुम लता, आशा वर्कर ऊमा देवी और सुदेश कुमारी द्वारा कक्षा पांचवी और दसवीं के सभी बच्चों को टीडी (TD) और पहली कक्षा के

सभी बच्चों को डीपीटी (DPT) का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए यह टीका जरूरी है। इसलिए सभी को यह टीके लगवाने चाहिए। उन्होंने इस टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग और आशा वर्कर्स का आभार प्रकट किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाॅफ भी मौजूद रहा।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    