Paonta Sahib: द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में कलरव 2025 का सफल आयोजन, नन्हे मुन्नो के रंगारंग कार्यक्रम ने मोहा मन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में कलरव 2025 का सफल आयोजन, नन्हे मुन्नो के रंगारंग कार्यक्रम ने मोहा मन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में कलरव 2025 का सफल आयोजन, नन्हे मुन्नो के रंगारंग कार्यक्रम ने मोहा मन

द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल, पांवटा साहिब में कलरव 2025 का आयोजन किया गया, जिसका थीम "सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स" रखा गया था। इस वार्षिक कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या ममता सैनी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और अपने संबोधन में  कहा कि ऐसे  कार्यक्रम छात्रों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किए जाते है।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद, नर्सरी कक्षा के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया और जूनियर केजी के छात्रों ने "हैप्पी एंड हेल्दी" प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, जो अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण (गुड हेल्थ एंड वेल बीइंग) की थीम पर आधारित था।

कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किए, जैसे कि "बादल पे पाँव है" जो जेंडर इक्वालिटी पर आधारित था। इसके अलावा, छात्रों ने "जल है तो कल है" और "स्वच्छता की जोत" जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छ जल और स्वच्छता (क्लीन वाटर एंड सैनिटेशन) के महत्व को भी दर्शाया। कुछ छात्रों ने "टुगेदर वी कैन" प्रस्तुत कर सभी एसडीजी लक्ष्यों को एक साथ मिलकर हासिल करने का संदेश दिया, जबकि अन्य ने "डोंट वेस्ट फूड" के माध्यम से शून्य भूख (ज़ीरो हंगर) के लक्ष्य पर प्रकाश डाला।

निदेशक ललित शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह हमारे भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। निदेशक एकेडमिक्स अंजू अरोड़ा ने भी अपने वक्तव्य में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या प्रिया सरीन ने सभी का धन्यवाद किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर अभिभावकों और अतिथियों की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही।