Paonta Sahib: हार्ट अटैक आने पर लगने वाला 50 हजार रुपए का इंजेक्शन अब सरकार देगी मुफ्त, कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान ने की सराहना ddnewsportal.com
Paonta Sahib: हार्ट अटैक आने पर लगने वाला 50 हजार रुपए का इंजेक्शन अब सरकार देगी मुफ्त, कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान ने की सराहना
पाँवटा साहिब में कांग्रेस के युवा नेता प्रदीप चौहान ने राज्य सरकार के बड़े फैसले का स्वागत करते हुए कहा जिसमे अब हार्ट अटैक के दौरान इस्तेमाल होने वाला करीब ₹50,000 की कीमत वाला इंजेक्शन सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध होगा।
प्रेस बयान में चौहान ने कहा कि “मुख्यमंत्री गरीबों और आम जनता के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। उनकी योजनाएं सीधे ज़मीन तक पहुंचती हैं और प्रत्येक जरूरतमंद तक लाभ पहुंचता है।” उन्होंने कहा कि पद संभालते ही मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया।

अपने विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब की बात करते हुए चौहान ने बताया कि यहां जल्द ही ट्रॉमा सेंटर का विस्तार किया जा रहा है, जिससे गंभीर मरीजों को त्वरित और बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।

चौहान ने कहा कि “बीजेपी सरकार के पिछले पांच वर्षों में यहां अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर तक उपलब्ध नहीं था। लोगों को धरना-प्रदर्शन तक करना पड़ा था। लेकिन मौजूदा सरकार में अब दो-दो डॉक्टर तैनात हैं, सर्जन भी उपलब्ध हैं।” अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए लगातार बेहतरीन काम कर रहे हैं, और यह नया निर्णय गरीब मरीजों के लिए जीवन बचाने वाला कदम है।