Paonta Sahib: ट्रालों की ओवरलोडिंग और न्यूसेंस से परेशान है पूरा पाँवटा साहिब, कहाँ है प्रशासन: ज्ञान चौहान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: ट्रालों की ओवरलोडिंग और न्यूसेंस से परेशान है पूरा पाँवटा साहिब, कहाँ है प्रशासन: ज्ञान चौहान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: ट्रालों की ओवरलोडिंग और न्यूसेंस से परेशान है पूरा पाँवटा साहिब, कहाँ है प्रशासन: ज्ञान चौहान

ओवरलोडिंग और ट्रालों की न्यूसेंन्स से पूरा पाँवटा साहिब परेशान है। रात साढ़े आठ बजे के बाद से जहां आम आदमी का दुपहिया या छोटी गाड़ी से सड़क पर निकलना खतरे से खाली नहीं वहीं गिरिपार क्षेत्र के बांगरन पुल पर तो सुबह भी घंटो इनके जाम में फंसना पड़ता है। यह बात श्री पावंटा साहिब विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी को एक ज्ञापन देते हुए कही। 

मंच का कहना है कि पाँवटा साहिब में खनन सामग्री ले जाने वाले ट्राले सीधे यमराज जैसा दिखाई देते है। इनकी स्पीड इतनी होती है कि कभी भी किसी वाहन सवार तो कभी गोवंश को कुचलकर निकल जाते हैं। इन्हे किसी का खौफ नहीं है। शहर में इनके चलने का टाइम प्रशासन ने रात 9 बजे निर्धारित किया है। लेकिन ये साढ़े आठ बजे से दौड़ने शुरु हो जाते है जिससे अक्सर बद्रीपुर चौक से लेकर विश्वकर्मा चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है। कईं बार इनके जाम में मरीज ले जाती एंबुलेंस तक फंसी है। लेकिन फिर भी इन पर लगाम न लगा पाना अपने आप में प्रशासन पर सवाल

उठा रहा है। यही हाल गिरिपार क्षेत्र का है। यहां बांगरण पुल पर अक्सर इन ट्रालों की लाइन लगी रहती है जबकि पुल की क्षमता मात्र दस टन है और इन वाहनों में 40 से 50 टन तक निर्माण सामग्री भरी रहती है। लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कतें हो रही है। इसलिए एसपी सिरमौर से मंच ने गुहार लगाई है कि गुरु की नगरी तथा आसपास के क्षेत्रों की जनता को इनसे राहत दिलाएं। मंच अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि एसपी निश्चिन्त नेगी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।