Himachal Accident News: वाहन के खाई में लुढ़कने से दो युवकों की मौत ddnewsportal.com
 
                                Himachal Accident News: वाहन के खाई में लुढ़कने से दो युवकों की मौत
चंबा-कांगड़ा के युवक इसलिए पंहुचे थे रोहड़ू, चालक की ऐसे बची जान...
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं रोड़ एक्सीडेंट में जानें जा रही है। अब एक हादसा शिमला जिले में पेश आया है। यहाँ के रोहड़ू-थमटाड़ी

सड़क पर वाहन के खाई में लुढ़कने से उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेश (28) पुत्र चिंपू राम वीपीओ डाढ तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा और चेत राम (32) पुत्र टेक चंद गांव घरेड़ी तहसील सलूनी जिला चंबा के रूप में हुई

है। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने बताया कि जब यह हादसा पेश आया उस समय चालक गाड़ी से बाहर उतरा था।
गाड़ी में बैठे दोनों युवक फोन पर व्यस्त थे। इस दौरान गाड़ी तकनीकी खराबी के कारण सड़क से करीब 200 फीट गहरी खाई

में लुढ़क गई। सिविल अस्पताल में दोनों युवकों को मृत घोषित किया गया। दोनों युवक रोहड़ू के थमटाड़ी के पास लगे क्रशर की मरम्मत करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन उन्हे क्या पता था कि उनके लिए यह मौत का सफर बन जाएगा।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    