Paonta Sahib: विश्व जल दिवस पर तारूवाला स्कूल में कार्यक्रम ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: विश्व जल दिवस पर तारूवाला स्कूल में कार्यक्रम
विद्यार्थियों ने भाषण, नारा लेखन, चित्रकला व माइम शो में दिखाई प्रतिभा, जलशक्ति विभाग के आयोजन में ये रहे अव्वल...
पाँवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) तारूवाला में जलशक्ति विभाग के सहयोग से विश्व जल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जलशक्ति विभाग के सहायक अभियन्ता श्याम सिंह पुंडीर व कनिष्ठ अभियन्ता उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य डा० प्रेमपाल ठाकुर ने जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता श्याम सिंह पुंडीर को स्मृति चिह्न भेंट किया गया व उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकगण प्रतिभा नेगी, मीनाक्षी शर्मा, हेमा सैनी, रेक शर्मा, सुनीता शर्मा, चारू कपूर, चन्द्र मोहिनी, जसकीरत कौर, नाजिया हसन, संजय भारद्वाज, गीता राम, बलवीर चौधरी, निर्मल सिंह, बलराम चौधरी, जसविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। दीपराम शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया।
 इस अवसर पर स्कूल के छठी से बाहरवीं कक्षा तक के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता व माइम शो जैसी गतिविधियों में भाग लिया। विषयी जिनमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर
इस अवसर पर स्कूल के छठी से बाहरवीं कक्षा तक के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता व माइम शो जैसी गतिविधियों में भाग लिया। विषयी जिनमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर

नितिन, द्वितीय स्थान पर फैजान तथा तृतीय स्थान पर तुषार राणा, नारा लेखन प्रतियोगिता में पहले स्थान पर निखिल द्वितीय स्थान पर रवीन्द्र राणा व तृतीय स्थान पर कृष, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निशांत, द्वितीय स्थान पर आर्यन व तृतीय स्थान पर ओम कुमार गिरि, व माइम शो के प्रतिभागियों को सहायक अभियंता द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। प्रधानाचार्य डा० प्रेमपाल सिंह ठाकुर ने धन्यवाद किया और समारोह का समापन किया।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    