Paonta Sahib: यमुना पुल की मरम्मत में ढील न बरते प्रशासन, हादसे से पहले उठाएं सख्त कदम: सीनियर सिटिजन ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: यमुना पुल की मरम्मत में ढील न बरते प्रशासन, हादसे से पहले उठाएं सख्त कदम: सीनियर सिटिजन
वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा साहिब की बैठक परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में महासचिव द्वारा पिछले माह की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। विशेषकर वरिष्ठ नागरिक परिषद दिवस मानने तथा यमुना पुल की खस्ताहाल सड़क व शहर की सड़कों और गलियों एवं नालियों की दयनीय दशा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र शर्मा सहित पदाधिकारी व सदस्यों ने बताया कि 1 अक्टूबर 2025 को सीनियर सिटिजन दिवस मनाया जाएगा। साथ ही इस दिवस पर मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ ऑनर के नाम पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा साहिब के पदाधिकारी का कहना है कि यमुना पुल अपनी बदहाली पर आंसू रो रहा है। पुल पर सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इसे जल्द ठीक करवाया जाए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।
उन्होंने कहा कि बातापुल से लेकर यमुना पुल तक नेशनल हाईवे सड़क पर डिवाइडर बना हुआ है परंतु विभाग की लापरवाही के चलते इसमें अभी तक इस में कोई प्लांटेशन नहीं की गई है जबकि तारुवाला सड़क पर डिवाइडर में पौधारोपण कर दिया गया है। प्लांटेशन न होने के कारण नगर पालिका व सभी समितियां में भारी रोश है। इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

उन्होंने कहा कि इस महीने वन विभाग के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा। साथ उन्होंने कहा कि पाँवटा साहिब शहर को रेल लाइन से जोड़ने की मांग को केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जाएगा।
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर की सड़कें, गलियों और नालियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने नगर परिषद पांवटा साहिब से मांग की है कि शहर की टूटी हुई सड़कों, गलियों और नालियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि आमजन मानस को इस परेशानी से निजात मिल सके।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    