HP Job Update: दसवीं पास को SG के 100 पदों पर निकली भर्ती, साक्षात्कार इस दिन... ddnewsportal.com
 
                                HP Job Update: दसवीं पास को SG के 100 पदों पर निकली भर्ती, साक्षात्कार इस दिन...
हिमाचल प्रदेश में निजी क्षेत्र में नौकरियों के द्वार खुले हैं। बड़ी बात ये है कि ये जाॅब दसवीं पास के लिए है। इसके लिए 6 नवम्बर को उपरोजगार कार्यालय जोगिंद्रनगर में प्रात: 11 से दोपहर 2 बजे तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। प्रभारी उपरोजगार कार्यालय

जोगिंद्रनगर सुमित ने बताया कि इन पदों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या इससे अधिक हो सकती है। लंबाई 168 सैंटीमीटर से अधिक जबकि आयु 21 से 37 वर्ष तक तथा वजन 56 से 95 किलोग्राम तक होना चाहिए।   
ये नौकरी एसआईएस सिक्योरिटी जिला बिलासपुर द्वारा SG यानि सिक्योरिटी गार्ड (केवल पुरुष वर्ग) के 100 पदों के लिए है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    