श्री रेणुका जी: बसंत पंचमी पर अब 13 महिलाओं को रेणुका जी ले गये प्रदीप चौहान ddnewsportal.com

श्री रेणुका जी: बसंत पंचमी पर अब 13 महिलाओं को रेणुका जी ले गये प्रदीप चौहान ddnewsportal.com

श्री रेणुका जी: बसंत पंचमी पर अब 13 महिलाओं को रेणुका जी ले गये प्रदीप चौहान

पहली शिफ्ट में ले गये थे 33, कुल 251 महिलाओं को दर्शन करवाने की है मन्नत 

पाँवटा साहिब के युवा कांग्रेस नेता दूसरी शिफ्ट में 13 महिलाओं को श्री रेणुका जी के दर्शनों को ले गये। बसंत पंचमी के अवसर पर गुरूवार को उन्होंने महिलाओं को श्री रेणुका जी के दर्शन करवाये। 

विधानसभा चुनाव से पूर्व सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनाने की मन्नत मांग कर 251 महिलाओं को तीर्थ स्थल श्री रेणुका जी के दर्शन करवाने की इच्छा रखने वाले पाँवटा साहिब के कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने मन्नत को पूरा करने का मकर संक्रांति से काम शुरू कर दिया है। मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर प्रदीप चौहान पहली शिफ्ट में अपनी पंचायत की 33

महिलाओं को रेणुका माँ के दर्शन को ले गये थे। अब वह बसंत पंचमी पर 13 महिलाओं को श्री रेणुका जीशले गये हैं। कुल अभी तक 46 महिलाओं को वह माता रेणुका जी के दर्शन करवा दिये है। प्रदीप चौहान ने बताया कि वह अपने सामर्थ्य के मुताबिक धीरे धीरे महिलाओं को श्री रेणुका जी की यात्रा करवायेंगे। 
गोर हो कि कांग्रेस युवा नेता प्रदीप चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले माता रेणुका जी से अनौखी मन्नत रखी थी कि यदि सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री बनते हैं तो वह अपने विधानसभा से 251 महिलाओं को माता श्री रेणुका जी के दर्शन करवायेंगे। उनकी मन्नत पूरी हुई है। जिसके बाद वह सामर्थ्य के मुताबिक वह महिलाओं को माता श्री रेणुका जी के दर्शन करवा रहे हैं।