Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मे मां सरस्वती की पूजा ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मे मां सरस्वती की पूजा
बसंत पंचमी पर पूजन व भंडारे का आयोजन, हरविन्द्र कुमार रहे मुख्य अतिथि
पांवटा साहिब उपमण्डल मे बसंत पंचमी के उपलक्ष पर स्कूलों मे मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। पांवटा के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मे इस मौके पर हवन व भण्डारे का आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूल मे स्थापित मां सरस्वती की मूर्ति का आठवां

स्थापना दिवस समर्पण दिवस के रूप मे मनाया गया। स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी व जग्गनाथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविन्द्र कुमार मौजूद रहे। इस दौरान हवन व पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। हरविन्द्र कुमार ने बच्चों को गरीबों की मदद करने का संदेश दिया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूजन के बाद भंडारे

का आयोजन किया गया। वहीं गिरिपार क्षेत्र के कमरउ मे सरस्वती विद्या मंदिर मे भी बसंत पंचमी पर कार्यक्रम हुए। यहां पर स्कूल के बच्चों और स्टॉफ ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इस मौके पर प्रधानाचार्य पूरण चौहान ने बच्चों को मां सरस्वती के बारे मे बताते हुए कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी है तथा इनके पूजन से विद्या मे बढ़ौतरी होती है। इस दौरान स्कूल का अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    