Paonta Sahib: अग्निवीर के बाद अब पुलिस भर्ती में कालिंदी अकादमी की बड़ी उपलब्धि, 21 से अधिक अभ्यर्थियों ने पास की लिखित परीक्षा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: अग्निवीर के बाद अब पुलिस भर्ती में कालिंदी अकादमी की बड़ी उपलब्धि, 21 से अधिक अभ्यर्थियों ने पास की लिखित परीक्षा
पाँवटा साहिब में कड़ी मेहनत के बूते कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करवाने में नित नये आयाम स्थापित कर रही कालिंदी अकादमी ने अग्निवीर के बाद अब पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में भी अपनी मेहनत की छाप छोड़ी है।
बांगरण चौक के पास स्थित इस अकादमी से कंपटीशन परीक्षा की तैयारी कर रहे 65 से अधिक अभ्यर्थियों ने जहां गत दिनों अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास की, वहीं अब पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा मे भी 21 से अधिक अभ्यर्थियों के सफल होने से अकादमी ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। इनमे लड़कियाँ भी शामिल है।
अकादमी के संस्थापक हरीश ठाकुर ने बताया कि पिछले कुछ समय से कालिंदी अकादमी के छात्र छात्राओं ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। कंपीटेटिव परीक्षा का स्तर हर साल बढ़ता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कालिंदी अकादमी में टीजीटी, जेबीटी कमीशन, अग्निवीर, कांस्टेबल, पटवारी और SSC की परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि कुछ ही समय पहले अकादमी खोली है और आगे आने वाली भर्ती में भी ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी चयनित हो पाए यह हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और उनकी शिक्षा के प्रति लगन को दिया है।
■ इन्होंने पास की पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा:
हाल ही में गत दिवस घोषित हुए पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कालिंदी अकादमी के ऋषभ, मोहित, योगेश तोमर, अभिषेक धीमान, पवन शर्मा, पवन ठाकुर, गौरव, वंश, मोनिका, प्रीति, हिमानी, महिमा, और संजना आदि 21 से अधिक अभ्यर्थी पास हुए है।