Paonta Sahib: मालगी के ग्रामीणों में रोश, पंचायत ददाहू ब्लॉक में नहीं मंजूर, पाँवटा साहिब में रहने दो... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मालगी के ग्रामीणों में रोश, पंचायत ददाहू ब्लॉक में नहीं मंजूर, पाँवटा साहिब में रहने दो... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मालगी के ग्रामीणों में रोश, पंचायत ददाहू ब्लॉक में नहीं मंजूर, पाँवटा साहिब में रहने दो...

मालगी पंचायत को पाँवटा साहिब ब्लॉक से काट कर ददाहू कर दिया है जिस कारण स्थानीय लोगों ने पंचायत भवन मालगी में इकट्ठे होकर आक्रोश जताया। स्थानीय ग्रामीण नरेंद्र सिंह, चमेल सिंह, राकेश ठाकुर, कुलदीप सिंह, धनवीर सिंह, किशना राम, जोगेंद्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह और आशा अत्रि आदि ने बताया कि ब्लॉक को ददाहू में मिलाने से लोगों को बहुत दिक्कत होगी। लोगों का कहना है कि हमारी तहसील कार्यालय पाँवटा साहिब है और पांवटा साहिब मालगी से सिर्फ 17 कि.मी. है। जबकि ददाहू कि दूरी 46 कि.मी. है।

इसके साथ ही पाँवटा साहिब से आने जाने के लिए बस सुविधा उपलब्ध है जबकि ददाहू जाने के लिए कोई साधन नहीं है। यह सिर्फ गरीब जनता को परेशान करने कि साजिश है जिसको हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोगों का कहना है कि हम सरकार को आने वाले समय में इसका करारा जवाब देंगे।