Sirmour: 12 घंटो से लगातार बारिश, नदी-नाले उफान पर, एनएच-707 सहित कई सड़कें बंद ddnewsportal.com

Sirmour: 12 घंटो से लगातार बारिश, नदी-नाले उफान पर, एनएच-707 सहित कई सड़कें बंद
जिला सिरमौर में पिछले 12 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले जहां तूफान पर है वहीं एनएच-707 बद्रीपुर गुम्मा सहित कई सड़क संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। पांवटा साहिब में मुख्य नदी यमुना सहित सहायक नदियाँ बाता नदी और गिरी नदी खतरे के निशान के आसपास चल रही है। प्रशासन ने आम जनता को नदी नालों से दूर रहने का आह्वान किया है।
जानकारी के मुताबिक जिला सिरमौर में पिछले 12 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, यही कारण है कि शुक्रवार सुबह सिरमौर उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए छुट्टी की घोषणा की। हालांकि इस दौरान शैक्षिक और गैर शैक्षिक स्टाफ स्कूलों में मौजूद रहेगा। भारी बारिश के कारण एनएच-707 कई स्थानों पर मलबे आने के कारण बंद रहा। नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि शिमलधार के पास मलबा आने से नेशनल हाईवे अवरुद्ध हो गया था जिसे करीब 3 घंटे के उपरांत यातायात के
लिए बहाल कर दिया गया। इसके अतिरिक्त हैवना और उत्तरी आदि स्थानों पर भी एनएच प्रभावित रहा जिसे कुछ समय बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। इसके अलावा सतौन-श्री रेणुका जी मार्ग भी मानल के पास भारी मलबा आने से पूरी तरह से बंद है। और भी शिलाई क्षेत्र के कई सड़क संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं जिन्हें बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं। हालांकि गनीमत यह हे कि इस बारिश से कहीं से फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।