Himachal News: शादी की खुशियाँ बदली मातम में, दूल्हे के पिता की हार्ट अटैक से मौ.त ddnewsportal.com
Himachal News: शादी की खुशियाँ बदली मातम में, दूल्हे के पिता की हार्ट अटैक से मौ.त
शादी समारोह के घर में जश्न के माहौल के बीच अचानक ऐसी घटना घटी की खुशियाँ मातम में बदल गई। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की दुखद घटना है। यहां के रिवालसर क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में शादी में दूल्हे के पिता को अचानक हार्ट अटैक आया और

उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हे के पिता देवेंद्र कुमार (54) त्रिवेंद्रम में आईटीबीपी में एएसआई के पद पर तैनात थे और बेटे की शादी के लिए घर आए थे। 18 फरवरी को घर में धाम रखी थी, जिसमें वे काफी देर तक डीजे व बैंड-बाजे पर नाचते रहे और फिर आराम के लिए अपने कमरे में चले गए। इस

दौरान उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके बाद परिजन उन्हें नागरिक अस्पताल रिवालसर ले गए जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर शाम गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया। आईटीबीपी के जवानों ने अपने साथी को सलामी देकर अंतिम विदाई दी। अचानक हुई इस दुखद घटना के बाद समूचे इलाके में मातम छा गया है।
