Paonta Sahib: रोटरी-इन्नरव्हील क्लब का पोंटिका एरोटेक में रक्तदान शिविर, युवा तहसीलदार ऋषभ शर्मा सहित 207 ने किया ब्लड डोनेट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी-इन्नरव्हील क्लब का पोंटिका एरोटेक में रक्तदान शिविर, युवा तहसीलदार ऋषभ शर्मा सहित 207 ने किया ब्लड डोनेट ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी-इन्नरव्हील क्लब का पोंटिका एरोटेक में रक्तदान शिविर, युवा तहसीलदार ऋषभ शर्मा सहित 207 ने किया ब्लड डोनेट

पांवटा साहिब के पोंटिका एरोटेक कंपनी में रोटरी पांवटा साहिब और इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 207 रक्तदाताओं  ने ब्लड डोनेट किया। इस शिविर में क़रीब 15 रोटेरियंस और 5 इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने भी रक्तदान किया। मुख्यत भागीदारी पोंटिका एरोटेक और तिरुपति ग्रुप के सदस्यों की रही।  

शिविर के चेयरमैन अभिनव बंसल ने पोंटिका एरोटेक की EHS टीम का धन्यवाद किया, जिनके अथक प्रयासों से यह शिविर सफल हुआ। आज के इस रक्त दान शिविर में तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने भी रक्त दान किया। 

शिविर में रोटरी से अंशुल गोयल प्रधान, शांति गुप्ता सचिव, किशोर आनंद कोषाध्यक्ष, डॉ सबलोक, अरुण शर्मा, अरुण गोयल, नरेंद्र पाल सहोता, अभिनव बंसल, अभय शर्मा, निर्मल अत्री, महेश खुराना, संजय गोयल, गुरमीत कौर नारंग, सुनीता शर्मा, रितु गुप्ता, अलका गोयल, चारुल गोयल, शिवानी वर्मा व अन्य रोटेरियन्स और इनरव्हील सदस्य मौजूद रहे।