Paonta Sahib: राष्ट्र विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: राष्ट्र विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट डालने का आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर
सोशल मीडिया फेसबुक पर राष्ट्र विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में आरोपी सुलेमान को सोमवार को पांवटा साहिब अदालत में पेश किया गया। अदालत से उसे 12 जून तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि सब्जी की रेहड़ी लगाने वाले सुलेमान (44) मूल निवासी ग्राम अब्दुल्लापुर बेहट, उत्तर प्रदेश पिछले कुछ वर्षों से बद्रीपुर में परिवार सहित रहता है। सुलेमान पर आरोप है कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टूटे हुए जहाज के टुकड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ देश विरोधी पोस्ट डाली थी।

सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी भाषा वाली पोस्ट और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भी आम जनमानस की भावनाओं को भड़काने वाली भाषा का प्रयोग करने के आरोप हैं। इसकी शिकायत 27 मई को पाँवटा थाना में दर्ज कर दी गई थी। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    