HP Crime News: बेटे ने ले लिए पिता के प्राण, इस वजह से बाप पर किया हमला... ddnewsportal.com
 
                                HP Crime News: बेटे ने ले लिए पिता के प्राण, इस वजह से बाप पर किया हमला...
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार देर रात रिश्ते तार तार हुए। यहां एक बेटे ने अपने बाप की ही हत्या कर दी है। उपमंडल के द्रुबबल पंचायत के चंडोझ के द्रोबडी गांव में हत्या की की यह वारदात सोमवार देर रात की बताई जा रही है। 
घर में बेटे और बहू के बीच चल रहे विवाद में बीच बचाव के लिए जब पिता आगे आए तभी तैश में आकर बेटे ने पिता पर किसी नुकीली चीज से हमला बोल दिया। घायल हालत में परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे, रास्ते में मौत हो गई। 

मृतक की पहचान प्रताप निवासी द्रोबडी के रूप में हुई है। वह जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके बेटे मुकेश पर हत्या का आरोप लगा है। माता नागण देवी के बयान पर जोगिंद्रनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

वहीं, जोगिंद्रनगर अस्पताल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहाँ शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हत्या के आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हैं। डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    