धार्मिक स्थल चूड़धार को बनने वाले ट्रेकर रूट का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण ddnewsportal.com

धार्मिक स्थल चूड़धार को बनने वाले ट्रेकर रूट का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण ddnewsportal.com

धार्मिक स्थल चूड़धार को बनने वाले ट्रेकर रूट का अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

नई राहें नई मंजिलें के तहत नौहराधार से चल रहे निर्माण कार्य में अनियमितता पाने पर  स्थानीय ग्रामीणों ने की थी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत।

सरकार विकास की दृष्टि से कई योजनाएंचलाती हो मगर धरातल पर उतरते हुए अनियमितताओं के चलते उसमे भारी खामियां आ जाती है जिससे काम की गुणवत्ता के कारण योजनाएं ज्यादा समय तक नहीं चल पाती। ऐसी ही एक योजना सरकार द्वारा नई राहें"नई मंजिले" के तहत चलाई गई है। योजना के अंतर्गत नौहराधार से धार्मिक स्थल चूड़धार के लिए करीब 1 करोड़ 48 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग के द्वारा ट्रेकर रूट का निर्माण कार्य पिछले लगभग एक वर्ष से किया जा रहा है। मानकों के कथित विपरीत कार्य होने की शिकायत पर शनिवार को

अधिकारियों ने इस ट्रेकर रूट का निरीक्षण किया। बताते चलें कि इस ट्रेकर रूट में लगने वाली कथित घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने का मामला संज्ञान में आने पर इसके बाद स्थानीय लोगों ने सीएम हेल्पलाइन पर ठीक से कार्य न करने की शिकायत की। जब सीएम हेल्पलाइन पर भी त्वरित कार्यवाही नही की गई तो उपायुक्त सिरमौर को भी शिकायत की गई जिसका संज्ञान लेते हुए उपायुक्त सिरमौर ने अधिकारियों की एक टीम गठित की। उपायुक्त सिरमौर ने शनिवार को अधिकारियों को भेजकर जांच के निर्देश दिए। इसी के चलते शनिवार को एसडीएम डाक्टर विक्रम नेगी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन अधिकारी नाहन राजीव मिश्रा, लोक निर्माण विभाग एक्सियन डिजाईन नाहन वीके अग्रवाल, तहसीलदार नौहराधार अरुण शर्मा, एक्सियन संगड़ाह आरके शर्मा, तथा एसडीओ नौहराधार खजान सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी नौहराधार रमेश, वन रक्षक दलीप सिंह व चूड़ेश्वर सेवा समिति पदाधिकारी द्वारा ट्रेकर रूट का ओचक निरीक्षण किया। गौरतलब है कि 10 अक्तूबर 2021 को चूड़ेश्वर सेवा समिति नौहराधार के पदाधिकारियों ने इस रूट का निरीक्षण किया था तथा साथ में इनके द्वारा कार्य सही प्रकार से न करने हेतु शिकायत दर्ज की गई। उस दौरान पता चला कि रास्ते का निर्माण कार्य सही नही चला है। अखबारों व सोशल मीडिया पर भी समाचारों को प्रकाशित किया गया। मगर लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जिसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन व उपायुक्त सिरमौर को शिकायत भेजी। बता दें कि क्षेत्र के लोग चूड़धार में स्थित शिरगुल महाराज को कुलिष्ट के साथ साथ बहुत ज्यादा मानते है। दूसरी तरफ नौहराधार के रास्ते से होकर हिमाचल के ही नही अपितु बाहरी राज्य के  हजारों की संख्या में श्रदालु दर्शन करने पंहुचते है। यदि इस पर्यटक स्थल व धार्मिक स्थल चूड़धार के लिए ट्रेकर रूट पर निर्माण कार्य सही होता है तो पर्यटक व श्रदालुओं को जाने में सुविधा के साथ साथ रास्ता न भटकने के कम ही चांस होगे। इसी लिए क्षेत्र के लोग इस ट्रेकर रूट का सही कार्य करवाना चाहते है। 

उधर एसडीएम संगडाह डाक्टर विक्रम नेगी ने बताया कि उपायुक्त सिरमौर द्वारा एक कमेटी गठित कर निरीक्षण करने के लिए भेजा गया। इन्होंने बताया कि पर्यटक की दृष्टि से नौहराधार से चूड़धार के लिए नई राहें नई मंजिलें के तहत 1.48 करोड़ की राशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा ट्रेकर रूट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यदि कोई कार्य में खामियां पाने पर उक्त ठेकेदार से मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। बाकि पूरा कार्य देखने पर रिपोर्ट तैयार करके उपायुक्त सिरमौर को भेजी जाएगी। उधर शिकायतकर्ताओं का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कि कार्य में जहा कमी होगी वहां मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। इनका कहना है कि सही कार्य करने पर ही हमे संतुष्टि होगी। हम लोग फिर कार्य देखने चूड़धार तक जाएंगे।