Paonta Sahib: यमुनाघाट पर हादसे रोकने के लिए सरकार-प्रशासन उठायें उचित कदम: GS चौहान ddnewsportal.com

Paonta Sahib: यमुनाघाट पर हादसे रोकने के लिए सरकार-प्रशासन उठायें उचित कदम, श्री पाँवटा साहिब विकास मंच अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने दिये ये सुझाव भी...
पाँवटा साहिब के यमुनाघाट पर हुए हादसे के बाद श्री पाँवटा साहिब विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने भी मौके का मुआयना किया। इस दौरान प्रेस को उन्होंने बताया कि यमुनाघाट पाँवटा साहिब में पानी में डूबने के लगातार हो रहे हादसों का कारण और इसके रोकथाम के उपाय जानने के लिए जरूरी है कि इसके लिए प्रशासन द्वारा IIT रूड़की जैसे स्तरीय संस्थान से इसका सही प्रकार से अध्ययन करवा कर इस पर अविलम्ब कार्यवाही की जाये। क्योंकि यमुना घाट के 200 मीटर दायरे में अभी तक 70 से अधिक युवा अपनी जान गवाँ चुके हैं जो कि बहुत चिंता की बात है। प्रशासन को यह काम बहुत पहले कर देना चाहिए था लेकिन इस बारे सरकारें भी लापरवाह रही और स्थानीय नेताओं ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। यह और भी अफ़सोस जनक है कि गुरुद्वारा साहिब के पास जो अधूरा डैम रिज़र्वायर है वही इन घटनाओं को बड़ा कारण बनता जा रहा है। यह डैम जो कि 1990 के दशक में बनना शुरू हुआ न जाने किन कारणों से आज तक अधूरा है। इसके पूर्ण रूप से बन जाने से न केवल यहां पर नौकायन और वाटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियां बढ़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि बेशकीमती जानें भी बचेंगी l सारा साल वाटर बॉडी क्रिएट होने से शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी और रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे।
इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा 2022 में स्वीकृत नमामि गंगे स्टेज -II के तहत लगभग 24 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले स्नानघाट एवं शमशानघाट सौंदर्यकरण कार्य में इस प्रोजेक्ट को अतिरिक्त मद के रूप में शामिल किया जाना चाहिए जिसके लिए भारत सरकार से अलग से बजट की मांग की जाए।
उन्होंने कहा कि बेहतर होगा केंद्रीय जल शक्ति मंत्री का एक बार दौरा करवा कर इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप दिया जाये। स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी को इस बारे अवश्य पहल करनी होगी और साथ ही जलस्तर घटते ही उपरोक्त प्रोजेक्ट का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो जिसमें "स्नानघाट सुरक्षा" वाला आइटम प्राथमिकता के आधार पर हो क्योंकि शमशानघाट जैसी चीजें बाद में भी बनती रहेंगी।
फिलहाल साइट पर होमगार्ड जवान या पुलिस तैनात रहे तथा बड़े बड़े होर्डिंग (10*15 ft) भी स्थापित किये जाएं जिसमें यमराज की बडी फोटो के साथ ये टैगलाइन हो - "दो कदम पवित्र स्नान, उसके बाद सीधे श्मशान" और "अब तक सत्तर, न जाओगे बचकर" आदि जैसी चेतावनी लिखी हुई हो।