Paonta Sahib: फिजूलखर्ची रोकने का सीएम सुक्खू का निर्णय सराहनीय ddnewsportal.com
 
                                    Paonta Sahib: फिजूलखर्ची रोकने का सीएम सुक्खू का निर्णय सराहनीय
सिरमौर के मजदूर युवा कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने जनहितैषी फैसलों पर जताई खुशी
हिमाचल प्रदेश के नए सीएम ने कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के ईमानदार कर्मठ और तेज तरार सीएम ने बालिका आश्रम मैं जाकर तुरंत समस्या का समाधान

और विधायकों के खर्चे पर जो पाबंदी लगाई है वह काबिले तारीफ है। लाखों रुपए खर्चा विधायकों के ठहरने में आ जाता था। अब विधायक अपनी जेब से यह खर्च उठायेंगे। 
प्रदीप चौहान ने बताया कि नए सीएम के इस फैसले से गरीब तबके और आम जनमानस खुश है और उम्मीद है कि आने वाले समय में हिमाचल का चौमुखी विकास के लिए वे दिन रात मेहनत करेंगे।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    