Paonta Sahib: दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू ने चमकाया नाम ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू ने चमकाया नाम
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम में मिला प्रशस्तिपत्र और 5 हजार...
पाँवटा साहिब के तारूवाला स्थित दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशबू ने स्कूल और अभिभावकों का नाम चमकाया है। जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया

गया। दुग्गल कैरियर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब स्कूल की छात्रा खुशबू को इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा 5000 की नगद राशि प्रदान की गई। छात्रा को यह सम्मान बोर्ड की

दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान मिलने पर दिया गया। गोर हो कि इस छात्रा ने हिमाचल में टॉप 10 में और जिला सिरमौर में पहले 5 स्थानों पर अपनी जगह बनाई है। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक व प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने छात्रा को बधाई दी व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    