Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल द्वारा पंच परिवर्तन का आह्वान, शनिवार को स्व से समाज विषय पर रोड शो का आयोजन ddnewsportal.com
Paonta Sahib: डिवाइन विज़डम स्कूल द्वारा पंच परिवर्तन का आह्वान, शनिवार को स्व से समाज विषय पर रोड शो का आयोजन
पाँवटा साहिब के माजरा कोटड़ी स्थित डिवाइन विज़डम स्कूल कोटरी के द्वारा “आह्वान - पंच परिवर्तन : स्व से समाज तक" विषय पर एक रोड शो का आयोजन शनिवार 27 दिसंबर 2025 को माजरा दोसड़का से शिव मंदिर माजरा तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में पाँच प्रमुख क्षेत्रों — स्व का बोध, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन , पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक समरसता के प्रति जागरूकता फैलाना है।

स्कूल प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा ने बताया कि विद्यार्थी इस अवसर पर आकर्षक रोड शो में प्रेरणादायक झाँकियाँ और रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाँ देंगे, जिनके माध्यम से वे यह संदेश देंगे कि “परिवर्तन की शुरुआत स्वयं से ही होती है।”
अतः सभी जनमानस से अनुरोध है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस परिवर्तन रैली का हिस्सा बनें और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें।

