Paonta Sahib: पाँवटा साहिब मे होंगी स्टेट रग्बी चैंपियनशिप, 27 दिसंबर डेट फाइनल ddnewsportal.com
Paonta Sahib: पाँवटा साहिब मे होंगी स्टेट रग्बी चैंपियनशिप, 27 दिसंबर डेट फाइनल
रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के तहत रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर, पाँवटा साहिब के तिब्बतीयन खेल मैदान पर 27 दिसंबर 2025 को 4th स्टेट सब जूनियर लड़के व लड़कियों की रग्बी चैंपियनशिप करवाई जाएगी। रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर के सचिव सुधीर व सुमित, नवप्रीत, अंशुल व अन्य सदस्यों ने जानकरी दी की 4th स्टेट चैंपियन मे सभी जिलों की रग्बी खिलाडी अपने अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रग्बी एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रेजिडेंट विकास सूद व सचिव विशाल सरीन, कोषाध्यक्ष सुधीर व अक्षय, पंकज प्रभाकर, धर्मेंद्र चौधरी, शाबाज खान व अन्य सदस्यों ने बताया कि 27 जनवरी को ये प्रतियोगिता एस टी एस ग्राउंड पाँवटा साहिब मे होंगी जिसकी सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है। वही रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर ने बताया की सभी जिलों के रग्बी संघ इस सब जूनियर 7s रग्बी स्टेट चैंपियनशिप हेतु आमंत्रित किया गया है। आयोजन की समीक्षा व तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां से अच्छे प्रतिभावान खिलाड़ी सिलेक्ट होकर भुवनेश्वर ओडिशा मे होने वाली जनवरी 2026 नेशनल चैंपियनशिप मे हिमाचल प्रदेश रग्बी टीम का प्रनिधितत्त्व करेंगे।

■ सिरमौर टीम की घोषणा:
जिला स्तर पर हुई रग्बी चैंपियनशिप में सिरमौर की रग्बी टीम की घोषणा कर दी गई है।
लड़को के वर्ग मे अक्षय नाहन, अक्षित बेचड़ का बाग़, लक्ष्य, अंकित कोटड़ी व्यास, जतिन, सिदार्थ, प्रांजय, शौर्य, भावेश, वैभव, और निमेष विद्या पीठ स्कूल से व आर्यन कोटडी व्यास से है।
वहीं बालिका वर्ग मे चक्षु, इसप्रीत, इतिका, इमदी नक्सरा द स्कॉलर होम, दीपिका, स्नेहा, श्वेता के बी क्लब कोटडी व्यास, दिव्यांशी, कृतिका, रितिका, प्रिया वेद व्यास, व्यास से व एक खिलाडी हिमांशी विद्यापीठ स्कूल साहिब पाँवटा से शामिल हुई है ये खिलाडी स्टेट चैंपियनशिप मे सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। रग्बी एसोसिएशन ऑफ सिरमौर ने इन खिलाड़ियों को अग्रिम चैंपियनशिप हेतु बधाई दी है।
