Paonta Sahib: मूसलधार बारिश से गोरखुवाला और सालवाला पंचायत में बरपा कहर, 200 बीघा भूमि पर फसल बर्बाद: रमेश तोमर ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मूसलधार बारिश से गोरखुवाला और सालवाला पंचायत में बरपा कहर, 200 बीघा भूमि पर फसल बर्बाद: रमेश तोमर  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: मूसलधार बारिश से गोरखुवाला और सालवाला पंचायत में बरपा कहर, 200 बीघा भूमि पर फसल बर्बाद: रमेश तोमर

जिला सिरमौर में गत रात से हुई मूसलाधार बारिश ने गिरिपार क्षेत्र के गोरखुवाला और सालवाला पंचायत में कहर बरपा दिया है। करीब 50 से अधिक परिवार इस बारिश से प्रभावित हुए है जबकि लगभग 200 बीघा भूमि पर नगदी फसल पूरी तरह तबाह हो गई है।

इस भीषण तबाही को लेकर भाजपा आँजभोज मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर ने प्रदेश सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि “सरकार बोलती बहुत है लेकिन करती कुछ नहीं।” तोमर ने बताया कि किसानों और बागवानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, लोग भूखे-प्यासे दर्द में जी रहे हैं, लेकिन प्रशासनिक टीमें मौके पर नदारद हैं। उन्होंने कहा कि केवल एसडीएम पांवटा ही राहत कार्यों में सक्रिय हैं, जबकि जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।

तोमर ने कहा कि विधायक सुखराम चौधरी के आदेशों पर सुबह 5 बजे से अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण किया जा रहा है और पूरी रिपोर्ट विधायक तक पहुंचाई जा रही है, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत और मुआवजा मिल सके।

रमेश तोमर ने कहा कि बार-बार हो रही इस तरह की तबाही से किसान-बागवान टूट चुके हैं। घर, गौशालाएं, बकरियां और भैंसें बह गई हैं, लेकिन सवाल यह है कि जनहानि या पशुधन की हानि का जिम्मेदार आखिर कौन होगा?अब जनता यही पूछ रही है कि केवल आश्वासन देने वाली सरकार कब धरातल पर राहत पहुंचाएगी।

देखें वीडियो