Paonta Sahib: आयुर्वेदिक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक, हुई इन विषयों पर चर्चा... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आयुर्वेदिक चिकित्सालय की रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक, हुई इन विषयों पर चर्चा...
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पाँवटा साहिब की रोगी कल्याण समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन उपमंडलीय आयुष चिकित्साधिकारी कार्यालय सूरजपुर में किया गया। उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर चर्चा करने के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बजट प्रस्तावों के अतिरिक्त आयुर्वेदिक चिकित्सालय पाँवटा साहिब के सुचारू संचालन, प्रचार प्रसार, दवाइयों की आपूर्ति व रोगी कल्याण के अनेक विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक का प्रारंभ देव धन्वंतरि के वंदन से प्रारम्भ किया गया, बैठक में विभीन्न विभागों के अधिकारी, प्रेस परिषद के प्रतिनिधि, व्यापार, उद्योग, वाणिज्य के प्रतिनिधियों समेत समिति के सदस्य उपस्थित रहे।अंत मे एसडीएएमओ डॉ जसप्रीत कौर के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक का समापन किया गया।