Sirmaur: HAS परीक्षा परिणाम घोषित, हाटी समाज की बेटी मेघा सिंह कंवर बनीं टॉपर ddnewsportal.com

Sirmaur: HAS परीक्षा परिणाम घोषित, हाटी समाज की बेटी मेघा सिंह कंवर बनीं टॉपर ddnewsportal.com

Sirmaur: HAS परीक्षा परिणाम घोषित, हाटी समाज की बेटी मेघा सिंह कंवर बनीं टॉपर

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही पूरे प्रदेश, विशेषकर सिरमौर जिले में हर्ष और गर्व का वातावरण बन गया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हाटी समाज की होनहार बेटी मेघा सिंह कंवर ने प्रथम स्थान (टॉप रैंक) प्राप्त कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है।

मेघा सिंह कंवर सिरमौर जिले के राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पझौता (Pajhotha) क्षेत्र से संबंध रखती हैं। एक ग्रामीण एवं सीमांत क्षेत्र से निकलकर प्रदेश स्तर की प्रशासनिक सेवा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना उनकी असाधारण प्रतिभा, कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि सच्ची लगन और निरंतर प्रयास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

मेघा सिंह कंवर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुनील ठाकुर की भतीजी हैं। उनका परिवार सामाजिक, शैक्षणिक और नैतिक मूल्यों से परिपूर्ण रहा है, जिसने मेघा को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। परिवार के सदस्यों के सहयोग और मार्गदर्शन ने उनकी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेश हाटी विकास मंच ने मेघा सिंह कंवर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। मंच के अध्यक्ष  प्रदीप सिंह सिंगटा, महासचिव डॉ. अनिल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष एडवोकेट बी. एन. भारद्वाज, मोहन शर्मा तथा सतपाल चौहान सहित मंच के सभी पदाधिकारियों ने कहा कि मेघा की यह सफलता पूरे हाटी समाज के लिए गर्व का विषय है।

हाटी विकास मंच के पदाधिकारियों ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि मेघा सिंह कंवर की यह उपलब्धि यह संदेश देती है कि हाटी समाज की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने में सक्षम हैं। यह सफलता विशेष रूप से ग्रामीण, जनजातीय एवं सीमांत क्षेत्रों की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी और उन्हें उच्च प्रशासनिक सेवाओं की ओर अग्रसर होने का आत्मविश्वास प्रदान करेगी।

उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि मेघा सिंह कंवर प्रशासनिक सेवा में रहकर ईमानदारी, संवेदनशीलता और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करेंगी तथा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।