Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में चार दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर, इन प्रदेशों से पहुंचे कराटे खिलाड़ी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में चार दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर, इन प्रदेशों से पहुंचे कराटे खिलाड़ी... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में चार दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर, इन प्रदेशों से पहुंचे कराटे खिलाड़ी...

गोजुरियू कराटे अकादमी, पांवटा साहिब एवं तेजस द रोज ऑर्किड कराटे अकादमी, पांवटा साहिब द्वारा चार दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। गोजुरियू कराटे एकेडमी पांवटा साहिब के संस्थापक सेंसाई राजेश कुमार ने बताया कि कराटे प्रशिक्षण शिविर पांवटा साहिब के मुकुंद रिजॉर्ट में 24 से 29 दिसंबर तक चला तथा इस शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से आए कराटे खिलाड़ियों ने भाग लेकर उन्नत स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

शिविर में शिमला, देहरादून, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं उत्तराखंड से आए लगभग 111 कराटे खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। 28 दिसंबर को आयोजित कराटे परीक्षा में लगभग 81 खिलाड़ियों ने रंगीन बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। इस अवसर पर 11 खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट प्रथम डैन, डिंपल शहजादा ने ब्लैक बेल्ट द्वितीय डैन तथा ज्ञान सिंह तोमर व दलिप सिंह ठाकुर ने ब्लैक बेल्ट चतुर्थ डैन की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों के साथ अपने बहुमूल्य अनुभव साझा किए तथा उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं एवं जीवन की चुनौतियों के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार किया। शिविर में हांशी पी. एस. पंवार (Hanshi P. S. Panwar), सेंसाई राजेश कुमार, सेंसाई आशीष विक्टा, सेंसाई अनिल कुमार जिस्टा, सेंसाई दिलीप सिंह ठाकुर, सेंसाई ज्ञान सिंह तोमर, सेंसाई शक्ति कुमार, सेंसाई रेखा सिंह पंवार, सेंसाई प्राची सिंह पंवार, सेंसाई ध्रुव सिंह पंवार, सेंसाई डिंपल शहजादा एवं सेंसाई नायब सिंह ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

इस अवसर पर हांशी पी. एस. पंवार ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों से खिलाड़ियों में अनुशासन, आत्मविश्वास एवं सकारात्मक सोच का विकास होता है तथा वे नशे और मोबाइल जैसी बुरी आदतों से दूर रहते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान बच्चों के मोबाइल फोन जमा करवा लिए गए थे, जिससे बच्चों ने भरपूर नींद ली, नियमित भोजन किया और स्वयं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से अधिक स्वस्थ महसूस किया। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों ने भी आयोजकों का धन्यवाद किया कि उनके बच्चे इतने दिनों तक मोबाइल फोन से दूर रहे।

शिविर के सफल आयोजन के लिए हांशी पी. एस. पंवार ने गोजुरियू कराटे अकादमी, पांवटा साहिब के संस्थापक सेंसाई राजेश कुमार,  सेंनसाइ दिलीप सिंह ठाकुर, सेंसाई ज्ञान सिंह तोमर तथा तेजस द रोज ऑर्किड कराटे अकादमी, पांवटा साहिब के निदेशक ललित शर्मा एवं कोच ज्ञान सिंह का तहे दिल से आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की बात कही।