Paonta Sahib: हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा की छात्राओं का वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा की छात्राओं का वाद विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर पाँवटा साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु चार प्रमुख गतिविधियों प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण तथा नवाचार आधारित मॉडल प्रस्तुति के माध्यम से मंच प्रदान किया गया। इसी क्रम में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के द्वितीय मेगा चरण (GRAND DEBATE COMPETITION) में हिल व्यू पब्लिक स्कूल माजरा की छात्राएँ हिमानी (पक्ष) तथा सानिया (विपक्ष) ने “आज का शिक्षा पाठ्यक्रम हमें केवल मात्र साक्षर बना रहा है” विषय पर अपने सशक्त तर्कों, आत्मविश्वास एवं वाक्-कौशल से निर्णायकों को प्रभावित करते हुए फाइनल राउंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व दोनों छात्राओं ने माजरा क्लस्टर स्तर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में “मोबाइल एक घातक हथियार है” विषय पर अपने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके आधार पर उन्हें राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया। विद्यालय के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण रहा जब राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव के मंच पर प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि गुंजीत सिंह चीमा उपमंडल अधिकारी (नागरिक) एवं सचिव यमुना शरद महोत्सव समिति द्वारा प्रमाणपत्र, ट्रॉफी तथा 4000 रुपए की नगद राशि प्रदान की गई।
विद्यालय की प्रार्थना सभा में दोनों छात्राओं को उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और सफलता की कामना की गई। विद्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रतिभागी छात्राओं के अभिभावकों को आमंत्रित कर यह पुरस्कार राशि दो समान भागों 2000-2000 रुपए में विभाजित कर निदेशक पूनम गोयल द्वारा सम्मानपूर्वक सौंप दी गई।
अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को आश्वासन दिया कि यह राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा कराई जाएगी तथा उनके भविष्य के शैक्षणिक विकास में उपयोग की जाएगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या आशु शर्मा एवं उप-प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने छात्राओं को बधाई देते हुए अध्यापिकाओं नीतू सिंह एवं अलका देवी का विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। हिल व्यू विद्यालय परिवार निदेशक प्रशासन अंशुल गोयल ने भी छात्राओं को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
विद्यालय की निदेशिका पूनम गोयल तथा निदेशक (शैक्षणिक) अजय शर्मा ने छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।