Sirmour: जूडो में नौहराधार विद्यालय बना चैंपियन, कुश्ती, कुराश तथा शॉटपुट में भी छात्रा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन ddnewsportal.com

Sirmour: जूडो में नौहराधार विद्यालय बना चैंपियन, कुश्ती, कुराश तथा शॉटपुट में भी छात्रा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन  ddnewsportal.com

Sirmour: जूडो में नौहराधार विद्यालय बना चैंपियन, कुश्ती, कुराश तथा शॉटपुट में भी छात्रा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

जिला सिरमौर के बड़ू साहब में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खेल-कूद प्रतियोगिताओं में पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार की छात्राओं ने जूडो प्रतियोगिता में अपने जौहर का लोहा मनवा कर जिला स्तरीय ट्रॉफी अपने नाम की जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली द्वितीय स्थान पर रहा। नौहराधार विद्यालय की शारीरिक शिक्षा की प्रवक्ता तथा टीम कोच मधु पुंडीर ने बताया कि इस विद्यालय की 5 छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ। जूडो के अतिरिक्त छात्राओं ने कुश्ती, कुराश तथा शॉटपुट में भी ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।

सुदीक्षा ने जूडो में स्वर्ण, सपना तथा समीक्षा ने रजत तथा रिद्धिमा तथा तनीषा ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं कुश्ती में अदिति ने स्वर्ण, सपना तथा रिद्धिमा ने रजत पदक प्राप्त किए विद्यालय की छात्रा सपना ने कुराश में स्वर्ण, अदिति ने रजत एवं सुदीक्षा, अनन्या तथा तनीषा ने कांस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त शॉट पुट में दस जमा दो कक्षा की छात्रा रिद्धिमा ने स्वर्ण पदक लेकर जीत अपने नाम की।

विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूनम कुमारी, विद्यालय संरक्षक जोगेंद्र चौहान तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने इस विजय को ऐतिहासिक करार देते हुए शारीरिक शिक्षा  प्रवक्ता मधु पुंडीर, शारीरिक शिक्षक शशि पाल चौहान तथा सभी विजेता छात्राओं को हार्दिक बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी यह छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम ऊंचा करेंगी।