Himachal Crime News: उफ्फ- यहां एक बीघा 19 बिस्वा जमीन में अफीम ही अफीम- ddnewsportal.com
 
                                Himachal Crime News: उफ्फ- यहां एक बीघा 19 बिस्वा जमीन में अफीम
ANTF ने छापा मार उखाड़े 166623 पौधे, कौन कर रहा था नशे की खेती...
हिमाचल प्रदेश में अफीम की बड़े पैमाने पर खेती करने का मामला प्रकाश में आया है। राज्य के कुल्लू जिले के गढ़ गांव के दीनकूट में एएनटीएफ यानि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने एक बीघा 19 बिस्वा जमीन में कई गांव रही अफीम की

खेती को नष्ट किया। इस कार्रवाई के दौरान 166623 अफीम के पौधे नष्ट किए गए। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने कार्रवाई को अमल में लाया। इस कार्रवाई को एएनटीएफ के इंस्पैक्टर इंद्र सिंह, विनोद कुमार और बबन ने अंजाम दिया।

स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इन पौधों को खत्म कर दिया गया। गोर हो कि एएनटीएफ की टीम नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। एएनटीएफ के कुल्लू स्थित डीएसपी हेमराज वर्मा ने कहा कि बरोट इलाके के बेहद पिछड़े क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। भविष्य में नशा कारोबारियों के खिलाफ मुहिम को और तेज किया जाएगा।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    