HP Weather Update: अगले कुछ दिन बारिश पकड़ेगी रफ्तार, 12-13 का सिरमौर में भी ऑरैंज अलर्ट ddnewsportal.com

HP Weather Update: अगले कुछ दिन बारिश पकड़ेगी रफ्तार, 12-13 का सिरमौर में भी ऑरैंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश की रफ्तार में और तेजी आने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 अगस्त तक पूरे राज्य में लगातार और तेज़ बारिश का दौर बना रहेगा। खासकर 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच मानसून का सबसे तीखा असर देखने को मिल सकता है। इस दौरान कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं अगले 24 घंटे यानी 10 अगस्त को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा व गरज के साथ तूफान का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। 11 अगस्त को कांगड़ा और कुल्लू जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश का यैलो, 12 अगस्त को ऊना, कांगड़ा व सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, जबकि हमीरपुर, चम्बा, कुल्लू, मंडी में भारी वर्षा का यैलो, 13 अगस्त को कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरैंज, वहीं सोलन जिले में भारी वर्षा का यैलो अलर्ट रहेगा। विभाग और प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है।