HP Weather Update: हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का दौर, बुधवार को सिरमौर सहित इन जिलों में ऑरैंज अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का दौर, बुधवार को सिरमौर सहित इन जिलों में ऑरैंज अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का दौर, बुधवार को सिरमौर सहित इन जिलों में ऑरैंज अलर्ट...

हिमाचल में मानसून की बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। ओरैंज अलर्ट के बीच बीती रात राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई, जिससे भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं। भारी बारिश के चलते 3 नैशनल हाईवे और 395 सड़कें पूरी तरह से बंद रहीं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 14 अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए ऑरैंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 15 से 18 अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा। यानी बुधवार को कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट और ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा व कुल्लू जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी है।

इन जिलों में लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात सबसे अधिक 180 मिमीमीटर बारिश कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरियां में दर्ज की गई, जबकि गुलेर में 161, घमरूर में 111, नादौन में 78, देहरा गोपीपुर में 76, जोगिंद्रनगर में 74, कांगड़ा में 73, भरेड़ी में 70, पालमपुर में 69, सुजानपुर टीहरा में 66, शिलारू में 54 और शिमला में 45 मिलीमीटर वर्षा हुई। बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और बांधों का जलस्तर बढ़ गया है।