HP Weather Update: हिमाचल में आज राहत तो 23 से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में आज राहत तो 23 से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में आज राहत तो 23 से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट...
 
हिमाचल प्रदेश में काफी दिनों के बाद मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि तड़के कुछ देर के लिए भारी बारिश जरुर हुई, लेकिन उसके बाद मौसम खुल गया। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को कहीं भी कोई अलर्ट नहीं रहेगा, लेकिन शुक्रवार को यैलो अलर्ट के साथ ही 23 अगस्त से 25 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। 26 अगस्त को फिर से यैलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान भूस्खलन की संभावना रहेगी इसलिए नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 

उधर, राज्य में अब तक भूस्खलन की 72, फ्लैश फ्लड की 94 व बादल फटने की 38 घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 20 जून से आरंभ हुए मानसून सीजन में अब तक 276 लोगों की मौत, 336 घायल और 37 लापता चल रहे हैं। राज्य को 2211 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुक्सान हो चुका है। इसमें लोक निर्माण विभाग को 1216 करोड़, जल शक्ति विभाग को 732 करोड़ व बिजली बोर्ड को 140 करोड़ की चपत लग चुकी है।