HP Weather Update: 6 से फिर करवट बदलेगा मौसम, पढ़ें पाँवटा साहिब में कितनी है कोहरे के कारण दृश्यता...  ddnewsportal.com

HP Weather Update: 6 से फिर करवट बदलेगा मौसम, पढ़ें पाँवटा साहिब में कितनी है कोहरे के कारण दृश्यता...  ddnewsportal.com

HP Weather Update: 6 से फिर करवट बदलेगा मौसम, पढ़ें पाँवटा साहिब में कितनी है कोहरे के कारण दृश्यता... 

हिमाचल प्रदेश में जल्द मौसम करवट बदलने वाला है। राज्य में एक बार फिर 6 जनवरी को मौसम में बदलाव आएगा, जिसके चलते उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। हालांकि गुरुवार शाम व रात्रि को राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के बाद प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। बीते 24 घंटों में बर्फबारी के कारण प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री सैल्सियस तक गिर गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के कुछ हिस्सों में सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई है। 

उधर, मौसम विभाग ने आगामी 5 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान निचले और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 6 जनवरी को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि 7 और 8 जनवरी को मौसम के साफ रहने की संभावना है। शुक्रवार को सुंदरनगर में कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 70 मीटर, पांवटा साहिब में 200 मीटर और मंडी में 800 मीटर रिकॉर्ड की गई है।