Paonta Sahib: राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन को लेकर बैठक, सयुंक्त निदेशक ने दिए ये निर्देश... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन को लेकर बैठक, सयुंक्त निदेशक ने दिए ये निर्देश...
69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल अंडर-14 लड़कों की वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025-26, का आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में विद्यालय शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश की मेजबानी में 5 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक पीएम श्री बॉयज रा व मा विद्यालय तारुवाला पांवटा साहिब जिला सिरमौर (हि.प्र.) में किया जा रहा है। शनिवार को इसी संदर्भ में सयुंक्त निदेशक विद्यालय शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉ जगदीश चंद नेगी की अध्यक्षता में इस आयोजन के लिए गठित की गई अलग-अलग समितियों की बैठक हुई।

वेन्यु प्रभारी डॉ प्रेम पाल ठाकुर ने सभी का स्वागत किया। सयुंक्त निदेशक डॉ जगदीश चंद नेगी ने बैठक में सभी समितियों की कार्यप्रणाली पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी को इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। इस अवसर पर शिक्षा उप निदेशक (उच्च) विद्यालय शिक्षा जिला सिरमौर डॉ हिमेन्द्र चंद बाली, अतरिक्त निदेशक खेलकूद अजय पांटा, सहायक जिला खेलकूद अधिकारी मुख्यालय संतोष चौहान, वेंन्यु प्रभारी डॉ प्रेम पाल ठाकुर, तकनीकी अधिकारी शिक्षा निदेशालय शिमला सुरेंदर शर्मा समेत सभी समितियों के मुखिया एवं उनके सदस्य मौजूद रहे।

सयुंक्त सहायक जिला खेलकूद अधिकारी मुख्यालय संतोष चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से 33 टीमों के लगभग 380 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा, खान-पान और ठहराव का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए।