Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास का पारिस राजस्थान में दिखाएगा दम, हैंडबाल में नेशनल को चयन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास का पारिस राजस्थान में दिखाएगा दम, हैंडबाल में नेशनल को चयन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास का पारिस राजस्थान में दिखाएगा दम, हैंडबाल में नेशनल को चयन

स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत 69वीं नेशनल गेम्स में कोटड़ी व्यास पंचायत के स्कूल शहीद कमलकांत मेमोरियल विद्यालय कोटडी व्यास के पारिस का सिलेक्शन नेशनल हैंडबॉल अंडर -14 गेम्स के लिये चितोड़गढ़ राजस्थान के लिए हुआ है। पारिस नोवीं कक्षा का खिलाडी है और कई वर्षों से अपने कोच धर्मेंद्र चौधरी से हैंडबॉल की बारिकियां सीख रहा था। उनकी इस उपलब्धि पर पिता दयाल भुड व्यास ने खुशी व्यक्त की है।

इस उपलब्धि पर स्कूल स्टॉफ, एस एम सी कमेटी, स्कूली बच्चों में खुशी और उत्सव जैसा माहौल है। एस एम सी अध्यक्ष मान सिंह, सुमन, मीरा, मुलकराज, राजकुमार विद्या देवी  इसराना बेगम, बीना देवी, पवन कुमार और प्रधान सुरेश कुमार ने सयुंक्त बयान में कहा कि पारिस की उपलब्धिया स्कूल के लिए अस्वरणीय पल है। पारिस व उसके परिवार व कोच को बहुत बहुत बधाई।

स्कूल स्टॉफ प्रधानाचार्य रघुबीर तोमर, चतर चौहान, शशि गुप्ता, उर्मिल शर्मा, किरण कपूर, राकेश, ओम प्रकाश, सुशील शर्मा, ज्योति, किरण, लता, सोमनाथ व एच टी अदृश अहमद व शिक्षाविद अजय शर्मा ने पारिस और कोच धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी है। पंचायत प्रधान ने कहा कि कोटड़ी व्यास स्कूल खेलों में लगातार नई नई उपलब्धिया हासिल कर रहा है। इसके लिये उन्हें गर्व है कि खेलो मे लगातार अच्छा प्रदर्शन हो रहा है।

वही हिमाचल प्रदेश टीम हैंडबॉल बॉयज व गर्ल्स के चीफ द मिशन धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि पारिस  2 जनवरी तक कोच, विपन, ओम प्रकाश, रमेश, चीफ द मिशन धर्मेंद्र चौधरी से खेल की बारिकियां नेशनल कैंप मंजेहेली हमीरपुर मे सिख रहा है। अब वह 5 से 10 जनवरी को चितोड़गढ़ राजस्थान में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा। कोच ने कहा कि हमें उम्मीद है पारिस और हिमाचल प्रदेश की टीम नेशनल गेम्स मे अच्छा प्रदर्शन करेगी।