हिमाचल- HRTC बस सड़क हादसे का शिकार ddnewsportal.com
हिमाचल- HRTC बस सड़क हादसे का शिकार
12-13 सवारियों के घायल होने की सूचना, पुलिस और एसडीएम मौके पर।
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे हैं। अब शिमला जिले के ठियोग मे सरकारी बस की दुर्घटना की सूचना मिल रही है। मिली

जानकारी के मुताबिक शिमला के ठियोग के गल्लू के पास एक HRTC बस, जो हरिद्वार से सराहन जा रही थी, बर्फ की फिसलन पर अनियंत्रित होकर

ट्रक में जा लगी। जिससे करीब 12-13 सवारियों के घायल होने की सूचना है। घटना के तुरंत बाद घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ठियोग लाया गया है। सूचना के बाद पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं।

