Himachal News: उद्योग में आग लगने से लाखों का नुकसान- ddnewsportal.com
 
                                Himachal News: उद्योग में आग लगने से लाखों का नुकसान
हिमाचल प्रदेश के एक उद्योग में आगजनी का मामला सामने आया है। इस अग्निकांड में उद्योग प्रबंधन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के इंचार्ज सुनील दत्त पर आधारित टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित करते हुए 30 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया। बताया जा रहा है

कि जब उद्योग की भट्ठी में हार्ड करने के लिए रॉ मैटीरियल डाला गया था तो अचानक पास पड़े फैक्टरी में इस्तेमाल होने वाले तेल ने आग पकड़ ली और कुछ पलों में ही आग इतनी भड़क गई कि उत्पादन करने वाली भट्ठी भी उसकी चपेट में आ गई, जिससे उद्योग को 5 लाख रुपए के करीब नुक्सान पहुंचा है। मामला
औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल का है। यहां नट वोल्ट उत्पादन करने वाले एक उद्योग में आग लग गई, जिस कारण उद्योग की 5 लाख रुपए के करीब संपत्ति जलकर राख हो गई। हालांकि आग में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    