HP Cloudburst News: मंडी में फिर बरपा कहर, जेल रोड से दो शव बरामद, घरों से रेस्क्यू किए लोग ddnewsportal.com

HP Cloudburst News: मंडी में फिर बरपा कहर, जेल रोड से दो शव बरामद, घरों से रेस्क्यू किए लोग
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में फिर कुदरत का कहर बरपा है इस बार मंडी शहर आटदा का केंद्र रहा। यहां बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जेल रोड इलाके से दो शव बरामद किए गए हैं, जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है। बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, वहीं दर्जनों वाहन मलबे में दब गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जेल रोड पर जहां से दो शव मिले हैं, वहीं एक अन्य व्यक्ति की टांग टूटी हुई पाई गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है और लापता व्यक्ति को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और सड़कें अवरुद्ध हो गईं। कई घरों मे गाद और मलबा भर गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से कुछ लोगों कॅ खिड़की के रास्ते रैस्क्यू किया। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।