Himachal News: बीएससी नर्सिंग दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में इन्होंने मारी बाजी ddnewsportal.com bsc nursing k result mei inhone maari baaji
 
                                Himachal News: बीएससी नर्सिंग दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में इन्होंने मारी बाजी
जनवरी में 1314 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी परीक्षा, छात्राओं का दबदबा...
हिमाचल प्रदेश के मंडी के नेरचौक स्थित अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने बीएससी नर्सिंग दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। कुल 1314 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जो जनवरी में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 1216

अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 98 की रीअपीयर आई है। परीक्षा में अधिकतर अभ्यार्थियों ने आलओवर परीक्षा में बी प्लस गुड परफामेंस दी है। वहीं, इस परीक्षा में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर अभिलाषी नर्सिंग और चामुंडा नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने

कब्जा किया है। पहला स्थान जिला मंडी के अभिलाषी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा शिक्षा शर्मा ने प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर चामुंडा नर्सिंग कॉलेज की आरजू पालसरा ने प्राप्त किया, वहीं, तीसरे स्थान पर भी मंडी के अभिलाषी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा लवली ने कब्जा किया है।

अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक मंडी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने कहा कि परीक्षा परिणाम को मेडिकल विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    