Paonta Sahib: जमीनी सच्चाई जानने पाँवटा साहिब आएं उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, श्री पाँवटा साहिब विकास मंच का आग्रह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जमीनी सच्चाई जानने पाँवटा साहिब आएं उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, श्री पाँवटा साहिब विकास मंच का आग्रह ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जमीनी सच्चाई जानने पाँवटा साहिब आएं उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, श्री पाँवटा साहिब विकास मंच का आग्रह

शमशेरगढ़ में 3 मकान ढहे, तीन हजार बीघा भूमि बिना सिंचाई सूखी, कटाव से गाँव को खतरा और...

पाँवटा साहिब के विकास की बात को लेकर आम जनता के मुद्दे उठाने वाले श्री पाँवटा साहिब विकास मंच ने अब हिमाचल प्रदेश

के उप मुख्यमंत्री एवं जलशक्ति विभाग के मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से पाँवटा साहिब का दौरा कर बांगरण में हुए भारी नुकसान की जमीनी सच्चाई जानने का आग्रह किया है। इस बाबत मंच के

अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने डेप्युटी सीएम को मेल कर एक पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि जैसा कि आपको विदित है कि इस वर्ष की बरसात ने पूरे प्रदेश के साथ जिला सिरमौर के गिरि

तट पर बसे शमशेरगढ़ गाँव में भारी तबाही मचाई है जिसमे 3 घर तो पूरी तरह से ढह गए जबकि अन्य कई घर प्रशासन द्वारा खाली करवा दिए गए। इसके अलावा किसानो की जमीनें कट कर बह

गई और सभी सिंचाई स्कीमें भी पूरी तरह से नष्ट हो गई जिससे क्षेत्र के 7-8 गाँव की लगभग 3000 बिघा ज़मीन पर रबी फसल की बुआई हो पाना संभव नहीं होगा। इस बारे किसान सभा और संयुक्त किसान मोर्चा पाँवटा साहिब ने भी चिंता जतायी है।


अतः निवेदन है कि कृपया ग्रामीणों का दर्द सुने, उनका जमीन और मकानों का मुआवज़ा जल्द प्रदान करें तथा क्षतिग्रस्त सिंचाई स्कीमों को तुरंत चालू करवायें तथा भविष्य में इस गाँव और पूरे

क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिए गिरी नदी के तटियकरण के लिए आगामी आवश्यक कदम उठायें। हमारा यह भी पुरजोर आग्रह है कि कृपया जमीनी सच्चाई जानने के लिए पावंटा साहिब का शीघ्र दौरा करने की कृपा करें।