Shillai: कोटी बोंच स्कूल में नदियों के संरक्षण पर किया जागरूक, नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी ddnewsportal.com

Shillai: कोटी बोंच स्कूल में नदियों के संरक्षण पर किया जागरूक, नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी  ddnewsportal.com

Shillai: कोटी बोंच स्कूल में नदियों के संरक्षण पर किया जागरूक, नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी

शिलाई क्षेत्र के पीएम श्री स्कूल कोटी बोंच में विश्व नदियां दिवस के अवसर पर विशेष आयोजन कर जल संरक्षण और स्वच्छता का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर 37 कैडेट्स ने भाग लिया एनसीसी कैडेट्स कृतिका ने नदियों के संरक्षण पर विचार रखे व

कैडेट अंतरा ने नदियों के संरक्षण पर पोस्टर मैकिंग कर जागरूक किया। इस मौके पर छात्रों को नदियों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने व नदियों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। कैडेट्स ने नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर छात्रों में जागरूकता का काम किया गया। NCC Ano वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि नदियों को स्वच्छ व पवित्र बनाए रखना हम सभी नागरिक का कर्तव्य है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण पराशर ने कहा कि आए दिन विद्यालय में इस प्रकार के जागरूकता अभियान संचालित करवाए जाते है जिससे छात्रों की भागीदारी और अधिक बढ़ जाती है।