आपको कहीं मिलें तो सूचना दें ddnewsportal.com
 
                                आपको कहीं मिलें तो सूचना दें
देहरादून के लापता 17 वर्षिय आर्यन के परिजन है परेशान, पांवटा मे भी देखे जाने की है सूचना
अमर उजाला देहरादून के वरिष्ठ पत्रकार सुधाकर भट्ट का 17 वर्षीय पुत्र आर्यन भट्ट लापता है। आर्यन 22 फरवरी शाम से बंजारावाला स्थित अपने घर से लापता है। आर्यन को आखिरी बार आज 24 फरवरी की सुबह धर्मावाला क्षेत्र में देखा गया है। जिस किसी को भी उक्त छात्र दिखाई दे या

उसके संबंध में कोई जानकारी मिले, तो कृपया सुधाकर भट्ट के नम्बर-9675889616 पर या नजदीकी पुलिस पोस्ट को सूचित करने की कृपा करें। वहीं पांवटा पुलिस के सहयोग से गुरूद्वारा साहिब और शहर के सीसीटीवी खांगलने और तलाश करने में सहयोग की अपेक्षा है। बताया जा

रहा है कि यह युवक दिन में पांवटा साहिब में भी दिखा है। अपने संपर्क मे फॉरवर्ड कर परिवार की मदद करें।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    