Himachal News: मंत्री अनिरुद्ध सिंह के NHAI अधिकारियों पर गंभीर आरोप, गड़करी से करेंगे शिकायत... ddnewsportal.com
Himachal News: मंत्री अनिरुद्ध सिंह के NHAI अधिकारियों पर गंभीर आरोप, गड़करी से करेंगे शिकायत...
हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एनएचएआई के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एनएचएआई के कई अधिकारियों ने सोलन जिला के बड़ोग में फ्लैट खरीदे हैं और कुछ अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश में जमीनें खरीद ली हैं। उन्होंने कहा कि फ्लैट और जमीन की खरीद कैसे हुई है और कहां से इसके लिए पैसा आया, इसकी पूरी सूचना उनके पास है।

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे और इसका पूरा मसौदा सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि सोलन जिला के जाबली क्षेत्र कुछ लोग उनसे मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। 2023 में यहां पर फोरलेन निर्माण से भवन गिरे थे, जिससे लोग बेघर हो गए थे। अब वे लोग किराए के कमरे में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों ने बार-बार पुलिस के पास शिकायत दी है, लेकिन मामले में अभी तक कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई।

पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने तुरंत एसपी सोलन से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों के नाम सहित एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने भी जाएंगे। उनके समक्ष पूरा ब्यौरा रखेंगे।