Sirmour News: मंत्री जगत सिंह नेगी आयेंगे सिरमौर दौरे पर- ddnewsportal.com
 
                                Sirmour News: मंत्री जगत सिंह नेगी आयेंगे सिरमौर दौरे पर
हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी 7 जुलाई को सिरमौर प्रवास पर रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए

बताया कि राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मन्त्री जगत सिंह नेगी 7 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे राजगढ में पंचायती

राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों जिनमें जिला परिषद, ब्लॉक समिति तथा ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ भांग की खेती के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेगें।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    